MS Dhoni revived a few memories as Chennai Super Kings captain wrapped up the proceedings against Sunrisers Hyderabad with his signature helicopter shot. The wicketkeeper-batter, who hit the match-winning six, Dhoni's wife Sakshi, who was present at the stands along with daughter Ziva, were also seen rejoicing the moment.
हैदराबाद के खिलाफ धोनी ने फैंस की फरमाइश पूरी कर दी है और पुराने अंदाज में छ्क्का लगाकर मैच को खत्म किया। धोनी ने सिद्धार्थ कौल द्वारा फेंके जा रहे अंतिम ओवर में गगनचुंबी छ्क्का लगाया। सीएसके की टीम को अंतिम 3 गेंदों पर जीत के लिए 2 रनों की दरकार थी। स्ट्राइक पर थे थाला धोनी। धोनी ने बल्ला घुमाया और 96 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। धोनी का यह छ्क्का देखकर स्टैंड में बैठी उनकी 5 साल की बेटी जीवा की खुशी देखने लायक थी। वहीं धोनी द्वारा लगाए गए इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
#MSDhoni #Sakshi #Ziva